Monday, February 1, 2016

देह के देवालय मे
मन मुर्ति की
भगिंम प्रतिमा
सहेजती खुद को
कम नही
होने देती
बनाये रखती है
भ्रम शखंनाद का
लम्बा तिलक
कुमकुमी उजास का
लौ दिये की
समेट लेती है 

हर अन्धकार
भीतर खुद में

करने को
फिर एक उजास
नव प्रभात का
टूटे हुये विश्वास का
रात कितनी भी अंधेरी क्यों न हों
खत्म होती जरूर है ...
...........................शब्द सरिता -सविता

No comments:

Post a Comment